बहकाना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बहकाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ बहकना]
१. ठीक रास्ते से दूसरी ओर ले जाना या फेरना । रास्ता भुलवाना । भटकाना । संयो॰ क्रि॰—देना ।
२. ठीक लक्ष्य या स्थान से दूसरी ओर कर देना । लक्ष्यभ्रष्ट कर देना । जैसे,—लिखने में हाथ बहका देना ।
३. भुलावा देना । भरमाना । बातों से फुसलाना । कोई अयुक्त कार्य कराने के लिये बातों का प्रभाव डालना । जैसे,—उसे बहकाकर उसने यह काम कराया है । उ॰—नई रीति इन अबै चलाई । काहू इन्हैं दियो बहकाई ।—सूर (शव्द॰) ।
४. (बातों से) शांत करना । बहलाना । (बच्चों को) ।