बहन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बहन ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'बहिन' । उ॰—उसने आशीर्वाद दिया कि बहन, तुम भी हम सी हो ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ २१६ ।
बहन ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ बहन] बहने की क्रिया या भाव । उ॰— वायु को बहन दिन दावा को दहन, बड़ी बड़वा अनल ज्वाल जाल में रह्यौ परे ।—केशव (शब्द॰) ।