सामग्री पर जाएँ

बहल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बहल ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ बहन] एक प्रकार की छतरीदार या मंडपदार गाड़ी जिसे बैल खींचते हैं । रथ के आकार की बैलगाड़ी । खड़खड़िया । रब्बा ।

बहल ^२ वि॰ [सं॰]

१. अत्यधिक । बहुत ज्यादा ।

२. घना । ठोस ।

३. गुच्छेदार । झब्बेदार । जैसे, दुम ।

४. मजबूत । गाढ़ । दृढ़ ।

५. कर्कश । कठोर । जैसे, ध्वनि [को॰] ।

बहल ^३ संज्ञा पुं॰ एक प्रकार की ईख ।