सामग्री पर जाएँ

बहलना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बहलना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ बहलाना का अकर्मक रूप]

१. जिस बात से जी ऊबा या दुःखी हो उसकी ओर से ध्यान हटकर दूसरी ओर जाना । झंझट या दुःख की बात भूलना और चित्त का दूसरी ओर लगना । जैसे,—दो चार महीने बाहर जाकर रहो, जी बहल जायगा । संयो॰ क्रि॰—जाना ।

२. मनोरंजन होना । चित्त प्रसन्न होना । जैसे,—थोड़ी देर बगीचे में जाने से जी बहल जाता है ।