बहाली
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बहाली ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰] पुनर्नियुक्ति । फिर उसी जगह पर मुकर्ररी ।
बहाली † ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बहलाना] झाँसा पट्टो । धोखा देनेवाली बात । उ॰—वाहरे, वाहरे, कैसी दौड़ी चली जाती है । देखकर भी बहाली दिए जाती है ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ २९ । क्रि॰ प्र॰—देना ।