बहिन

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

स्त्री॰

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

बहिन संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ भगिनी, प्रा॰ बहिणी] माता की कन्या । बाप की बेटी । वह लड़की या स्त्री जिसके साथ एक ही माता पिता से उत्पन्न होने का संबंध हो । भगिनी । विशेष—जिस प्रकार स्नेह से समान अवस्था के पुरुषों के लिये 'भाई' शब्द का व्यवहार होता है उसी प्रकार स्त्रियों के लिये 'बहिन', 'बहिनी' शब्द का भी ।

यह भी देखिए