सामग्री पर जाएँ

बाँझ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बाँझ ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वन्ध्या]

१. वह स्त्री जिसे संतान होती ही न हो । वंध्था ।

२. कोई मादा जिसे बच्चा न होता हो ।

बाँझ ^२ वि॰

१. बिना संतान का । संततिरहित ।

२. निष्फल । फलरहित (वृक्ष) ।

३. व्यर्थ । बेकार । फिजूल । मुहा॰—बाँझ होना = व्यर्थ होना । उ॰—नंददास लटकत पिय प्यारी, छबि रची बिरंचि, मनो निपुनता भई बाँझ ।—नंद॰ ग्रं॰; पृ॰ ३७४ ।

बाँझ ^३ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक प्रकार का पहाड़ी वृक्ष जिसके फलों की गुठलियाँ बच्चों के गले में, उनको रोग आदि से बचाने के लिये बाँधी जाती हैं ।