बाँटना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बाँटना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ वितरण, वर्तन या वणटन]
१. किसी चीज के कई भाग करके अलग् अलग रखना ।
२. हिस्स ा लगाना । विभाग करना । जैसे,—उन्होंने अपनी सारी जायदाद अपने दोनों लड़कों और तीनों भाइयों में बाँट दी ।
३. थोड़ा थोड़ा सबको देना । वितरण करना । जैसे,—चने बाँटना, पैसे बाँटना । संयो॰ क्रि—डालना ।—देना ।
बाँटना ^२ क्रि॰ स॰ [हिं॰] दे॰ 'बाटना' ।