बाढ़ी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बाढ़ी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बाढ़]
१. बाढ़ । बढ़ाव ।
२. अधिकता । वृद्धि । ज्यादती ।
३. वह व्याज जो किसी को अन्न उधार देने पर मिलता है ।
४. लाभ । मुनाफा । नफा ।
बाढ़ी ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ बार्धकि] बढ़ई । उ॰—बाढ़ी आवत देख- करि तरिबर डोलन लाग । हमें कटे की कुछ नहीं, पंखेरू घर भाग ।—वितामणि, भा॰ २, पृ॰ ६९ ।