बादामी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बादामी ^१ वि॰ [फा॰ बादाम + ई (प्रत्य॰)]

१. बादाम के छिलके के रंग का । कुछ पीलापन लिए लाल रंग का ।

२. बादाम के आकार का । अंडाकार । जैसे, बादामी आँख ।

३. बादाम के योग से निर्मित । जैसे, बादामी बर्फी ।

बादामी ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक प्रकार का धान ।

२. बादाम के आकार की एक प्रकार की छोटी डिबिया जिसमें गहने आदि रखते है ।

३. वह ख्वाजासरा जिसकी इंद्रिय बहुत छोटी हो ।

४. एक प्रकार की छोटी चिड़िया जो पानी के किनारे होती है ओर मछलियाँ खाती है । किलकिला । वि॰ दे॰ 'किलकिला' ।

५. बादाम के रंग का घोड़ा । उ॰— लीले लक्खी, लक्ख बीज, बादामी चीनी ।— सूदन (शब्द॰) ।

६. बादाम के छिलके को तरह का रंग । यौ॰— बादामी आँख= बादम की तरह छोटू आँख ।