बाध

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बाध ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बाधा । रुकावट । अड़वन ।

२. पीड़ा । कष्ट ।

३. कठिनता । मुश्किल ।

४. अर्थ की असंगति । मानी का ठीक न बैठना । व्याघात । जैसे,—जहाँ वाच्यार्थ लेने से अर्थ में बाधा पड़ती है वहाँ लक्षणा से अर्थ निकाला जाता है ।

५. न्याय में वह पक्ष जिसमें साध्य का अभाव सा हो ।

६. विरोध । खिलाफत (को॰) ।

७. खडन (को॰) ।

बाध † ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ बद्ध] [स्त्री॰ बाधी] मूँज की रस्सी ।