सामग्री पर जाएँ

बानी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बानी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वाणी]

१. वचन । मुँह से निकला हुआ शब्द ।

२. मनौती । प्रतिज्ञा । उ॰— रहों एक द्विज नगर कहुँ सो असि बानी मानि । देहु जो मोहि जगदीस सुत तो पूजों सुख मानि ।— रघुराज (शब्द॰) । मुहा॰— बानी मानना=प्रतिज्ञा करना । मनौती मानना ।

३. सरस्वती ।

४. साधु महात्मा का उपदेश या वचन । जैसे,— कबीर की बानी, दादू की बानी । दे॰ 'वाणी' ।

बानी ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वर्ण]

१. वर्ण । रंग । आभा । दमक । जैसे, बारहबानी का सोना । उ॰— उतरहिं मेघ चढ़ाहिं लै पानी । चमकाहिं मच्छ बीजु की बानी ।—जायसी (शब्द॰) ।

२. एक प्रकार की पीली मिट्टी जिससे मिट्टी के बरतन पकाने के पहले रँगते हैं । कपसा ।

बानी ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ बणिक्] बनिया । उ॰—(क) ब्राह्मण छत्री औरी बानी । सो तीनहु तो कहल न मानी ।—कबीर (शब्द॰) । (ख) इक बानी पूरब धनी भयो निर्धनी फेरि ।— (शब्द॰) ।

बानी ^४ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'वाणिज्य' । उ॰— अपने चलन सो कोन्ह कुबानी । लाभ न देख मुर भइ हानी ।—जायसी (शब्द॰) ।

बानी ^५ संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. बुनियाद डालनेवाला । जड़ जमानेवाला ।

२. आरंभ करनेवाला । चलानेवाला । प्रवर्तक ।