बाबर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बाबर ^१पु वि॰ [सं॰ वातुल] दे॰ 'बाउर' । उ॰— आपुहिं बाबर आपु सयाना । हृदय वसु तेहि राम न जाना ।—कबीर बी॰ (शिशु॰), पृ॰ १६२ ।
बाबर ^२ संज्ञा पुं॰ [तु॰ बाबुर, फा॰ बाबर] पहला मुगल सम्राट् जिसने राणा साँग को पराजित किया था । हुमायूँ इसका पुत्र था ।
बाबर † ^३ वि॰ [सं॰ बर्बर] निम्न जाति का । क्रूर । अंत्यज ।