सामग्री पर जाएँ

बामन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बामन संज्ञा पुं॰ [सं॰ वामन] दे॰ 'वामन' । मुहा॰— बामन होकर भी चाँद छूना=असंभव काम कर दिखाना । छोटा होते हुए भी बड़ा काम कर दिखाना । उ॰— मैं समझूँगा कि मैने बामन होकर भी चाँद को छू लिया ।— चुभते॰ (दो दो॰), पृ॰ ९ ।