बारदाना संज्ञा पुं॰ [फा॰ वारदानह्] १. व्यापार की चीजों के रखने का बरतन । जैसे, भाँड़ा, खुरजी, थैला, थैली आदि । २. फोज के खाने पीने का सामान । रसद । ३. अंगड़ खंगड़, लोहे, लकड़ी आदि के टूटे फूटे सामान । ४. वह अस्तर जो बँधी हुई पगडी के नीचे रहता है ।