बारहमासी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बारहमासी वि॰ [हि॰ बारह + मास]

१. जिसमें बारहो महीनों में फल, फूल लगा करते हों । सब ऋतुओँ में फलने, फूलनेवाला । सदाबहार । सदाफल । जैसे, बारहमासी । आम, बारहमासी गुलाब ।

२. बारही महीने होनेवाला । उ॰— उ॰— कुबाजा कान्ह दोउ मिलि खेलै बारहमासी फाग ।— सूर (शब्द॰) ।