सामग्री पर जाएँ

बारहा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बारहा ^१ क्रि॰ वि॰ [फा॰ बार + हा (प्रत्य॰)] अनेक बार । कई बार । अक्सर । जैसे,—मैं बारहा उनके यहाँ गया, प र वे नहीं मिले । उ॰—प्यार तो हम किया करेंगे ही । बारहा क्यों न जाय दिल फेरा ।—चोखे॰, पृ॰ ६४ ।

बारहा † ^२ संज्ञा पुं॰ [फा॰ बार (=महान्) + हिं॰ हा (प्रत्य॰)] ताकतवर । बहादुर । वीर ।