सामग्री पर जाएँ

बालबुद्धि

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बालबुद्धि ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. बालकों की सी बुद्धि । छोटी । बुद्धि । थोड़ी अक्ल । उ॰—तुम्हारी बालबुद्धि की मुष्टि; सह रहा था, कह इसे विनोद ।—अभिशप्त, पृ॰ ४ ।

२. अल्पज्ञान या बुद्धि ।

बालबुद्धि ^२ वि॰ जिसकी बुद्धि बच्चों की सी हो । बहुत ही थोड़ी बुद्धिवाला । मंदबुद्धि ।