सामग्री पर जाएँ

बालब्रह्मचारी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बालब्रह्मचारी संज्ञा पुं॰ [सं॰ बालब्रह्मचारिन्] वह जिसने बाल्यावस्था से ही ब्रह्मचर्य व्रत धारण किया हो । बहुत ही छोटी उम्र से ब्रह्मचर्य रखनेवाला । उ॰—बालब्रह्मचारी अति कोही । विश्वबिदित छत्रिय कुल द्रोही ।—मानस, १ । २७२ ।