बाव

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बाव ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वायु, प्रा॰ बाव]

१. वायु । हवा । पवन । उ॰—दादू बलि तुम्हारे बाप जी गिणत न राणा राव । मीर मलिक प्रधान पति तुम बिन सब ही बाव ।—दादू (शब्द॰) ।

२. बाई ।

३. अपान वायु । पाद । गोज । मुहा॰—बाव रसना=अपान वायु का निकलना । पाद निकलना ।

बाव ^२ संज्ञा पुं॰ [फा॰ बाब] जमींदारों का एक हक जो उनको असामी की कन्या के विवाह के समय मिलसा है । मँड़वच । भुरस ।