सामग्री पर जाएँ

बावरी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बावरी † ^१ वि॰ [हिं॰] दे॰ 'बावली' ।

बावरी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰ अथवा सं॰ वाल्वज] एक प्रकार की बारहमासी घास जो उत्तरी भारत के रेतीले और पथरीले मैदानों में पाई जाती है और पशुओं के चारे के लिये अच्छी समझी जाती है । सरदाला ।

बावरी † ^३ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक जाति । उ॰—सरदारों को चाहिए कि वे चोरों डकैतों, थोरियों, बावरियों, मोगियों और बागियों को आश्रय न दें ।—राज॰ इति॰, पृ॰ १०६५ ।