सामग्री पर जाएँ

बाहरी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बाहरी वि॰ [हिं॰ बाहर + ई (प्रत्य॰)]

१. बाहर का । बाहरवाला ।

२. जो घर का न हो । पराया । गैर ।

३. जो आपस का न हो । अजनबी ।

४. जो केवल बाहर से देखने भर को हो । ऊपरी । जैसे,—यह सब बाहरी ठाठ है, अंदर कुछ भी नहीं है ।

5. वंचित

6. अंदर से उल्टा