बाहुक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बाहुक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. राजा नल का उस समय का नाम जब वे कर्कोटक द्वारा इसे जाने पर वामनाकृति हुए थे और अयोध्या के राजा ऋतुपर्ण के सारथी बने थे ।

२. नकुल का नाम ।

३. एक नाग का नाम ।

४. बंदर (को॰) ।

बाहुक ^१ वि॰

१. बाहु द्वारा तैरनेवाला ।

२. निर्भर । आश्रित ।

३. बौना । वामनाकार [को॰] ।