सामग्री पर जाएँ

बाह्य

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बाह्य ^१ वि॰ [सं॰]

१. बाहरी । बाहर का ।

२. दिखावटी ।

३. प्रदर्शनात्मक । बहिष्कृत ।

बाह्य ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. भार ढोनेवाला पशु । जैसे, बैल, गधा, ऊँट, आदि ।

२. सवारी । यान ।