सामग्री पर जाएँ

बिक्री

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बिक्री संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ विक्रय]

१. किसी पदार्थ के बेचे जाने की क्रिया या भाव । विक्रय । जैसे,—आज सबेरे से बिक्री ही नहीं हुई ।

२. वह धन जो बेचने से प्राप्त हो । बेचने से मिलनेवाला धन । जैसे,—यही १०)आज की बिक्री है ।