सामग्री पर जाएँ

बिगाड़ना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बिगाड़ना क्रि॰ स॰ [सं॰ विकार]

१. किसी वस्तु के स्वाभाविक गुण या रूप को नष्ट कर देना । किसी पदार्थ में ऐसा विकार उत्पन्न करना जिससे उसकी उपयोगिता नष्ट हो जाय । जैसे, कल बिगाड़ना, रसोई बिगाड़ना ।

२. किसी पदार्थ को बनाते समय या कोई काम करते समय उसमें कोई ऐसा विका र उत्पन्न कर देना जिससे वह ठीक या पूरा न उतरे । जैसे,— इतना सब कुछ करके भी अंत में तुमने जरा से के लिये बात बिगाड़ दी ।

३. दुरवस्था को प्राप्त कराना । बुरी दशा में लाना । जैसे,—दुर्व्यसन ही युवकों को बिगाड़ते हैं ।

४. नीति- पथ से भ्रष्ट करना । कुमार्ग में लगाना । जैसे,—महाजनों ने रुपए देकर उनके लड़के को बिगाड़ दिया ।

५. स्त्री का सतीत्व नष्ट करना । पतिव्रत्य भंग करना ।

६. स्वभाव खराब करना । बुरी आदत लगाना ।

७. बहकाना ।

८. व्यर्थ व्यय करना । जैसे,—तुम तो यों ही अनावश्यक कामों में रुपए बिगाड़ा करते हो ।