बिगुल संज्ञा पुं॰ [अं॰] अँगरेजी ढंग की एक प्रकार की तुरही जो प्रायः सैनिकों को एकत्र करने अथवा इसी प्रकार का कोई और काम करने के लिये संकेत रूप में बजाई जाती है । मुहा॰—बिगुल बजना = (१) किसी कार्य के लिये आदेश होना । (२) कूच होना ।