सामग्री पर जाएँ

बिछुआ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बिछुआ †पु संज्ञा पुं॰ [हिं॰ बिच्छू]

१. पैर में पहनने का एक गहना ।

२. एक प्रकार की छोटी टेढ़ी छुरी । एक छोटा सा शस्त्र । बधनखा ।

३. सन की पूली ।

४. अगिया या भावर नाम का पौधा । विशेष—दे॰ 'अगिया' ।

५. कमर में पहनने का एक गहना । एक प्रकार की करधनी ।