बित्ता

विक्षनरी से

संज्ञा पुल्लिंग

  1. लंबाई की एक नाप
  2. एक अंगुल का बारह गुणा
  3. एक हाथ का आधा

प्रयोग

संबंधित शब्द

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

बित्ता संज्ञा पुं॰ [सं॰ वितस्ति] हाथ की सब अँगुलियाँ फैलाने पर अँगूठे के सिरे से कनिष्ठिका के सिरे तक की दूरी । बालिश्त ।