बिलबिलाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बिलबिलाना क्रि॰ अ॰ [अनु॰]

१. छोटे छोटे कीड़ों का इधर इधर रेंगना । जैसे,—उसके घाव में कीडे़ बिलविलाते हैं ।

२. व्याकुल होकर बकना । असंबद्ध प्रलाप करना ।

३. कष्ट के कारण व्याकुल होकर रोना चिल्लाना ।

४. भूख से बेचैन हो उठना ।