सामग्री पर जाएँ

बिलाई

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बिलाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बिल्ली] बिल्ली । बिलारी । उ॰—नवनि नीच के अति दुखदाई । जिमि अकुश धनु उरग बिलाई ।— तुलसी । (शब्द॰) ।

२. कुएँ में गिरा हुआ बरतन या रस्सी आदि निकालने का काँटा जो प्रायः लोहे का बनता है । इसके अगले भाग में बहुत सी अँकुसियाँ लगी रहती हैं जिनमें चीज फँसकर निकल आती है ।

३. लोहे या लकड़ी की एक सिटकनी जो किवाड़ों में उनको वद करने के लिये लगाई जाती है । पटेला ।

४. [संज्ञा पुं॰] दे॰ 'बिलैया-२' ।