बिलासी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बिलासी ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का वृक्ष जो दक्षिण भारत में मालाबार और कनारा में आपसे आप होता है और दूसरे स्थानों में लगाया जाता है । बारना । विशेष—इसकी पत्तियाँ अंडाकार और ३ से ६ इंच तक लंबी होती है । इसकी छाल और पत्तियों का ओषधि के रूप में व्यवहार होता है और इसके फल का गूदा राज लोग इमारत की लेई में मिलाते हैं जिससे उनकी जुड़ाई बहुत मजबूत हो जाती है ।

बिलासी ^२ वि॰ [सं॰ विलासिन्] [वि॰ स्त्री॰ विलासिनी] विलास करनेवाला । भोग करनेवाला । उ॰—देखि फिरौं तब ही तब रावण साता रसातल के गे बिलासी ।—केशव (शब्द॰) ।