सामग्री पर जाएँ

बिल्ला

विक्षनरी से

Tom Male Cat

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

बिल्ला ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ विडाल, हिं॰ बिल्ली (का पुं॰ वाचक)] [स्त्री॰ बिल्ली] मार्जार । दे॰ 'बिल्ली' ।

बिल्ला ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पटल, हिं॰ पल्ला, बल्ला] चपरास की तरह की पीतल की पतली पट्टी जिसे पहचान के लिये विशेष विशेष प्रकार कै काम करनेवाले (जैसे, चपरासी, कुली, लैसंसदार, खोचेवाले) बाँह पर या गले में पहनते हैं । बंज ।