बिल्लौर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बिल्लौर संज्ञा पुं॰ [सं वैदूर्य्य, प्रा॰ बेलुरिय, तुल॰ फा़॰ विल्लूर]
१. एक प्रकार का स्वच्छ सफेद पत्थर जो शीशे के समान पारदशंक होता है । विशेष—अणुओं की योजना की विशेषता के कारण इसमें यह गुण होता है जैसा कि मिश्री की स्वच्छ डली में देखा जाता है ।
२. स्वच्छ शीशा जिसके भीतर मैल आदि न हो ।