बिस्कुट
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बिस्कुट संज्ञा पुं॰ [अं॰] खमीरी आटे की तंदूर पर पकी हुई एक प्रकार की टिकिया । विशेष—यह बहुत हलकी और सुपाच्य होती है और दूध में डालने से फूल जाती है । बिस्कुट नमकीन और मीठा दोनों प्रकार का होता है । इसे योरप के लोग बहुत खाते हैं । अब भारत में भी इसका विशेष प्रचार हो गया है ।