सामग्री पर जाएँ

बीघा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बीघा † संज्ञा पुं॰ [सं॰ विग्रह, प्रा॰ बिग्गह] खेत नापने का एक वर्गमान जो बीस बिस्वे का होता है । उ॰—अब भए सौतिन के हाथ के रे घर बीघा सौ कीन्ह ।—मलूक॰ बानी, पृ॰ १३ । विशेष—एक जरीब लंबी और एक जरीब चौड़ी भूमि क्षेत्रफल में एक बीघा होती है । भिन्न भिन्न प्रांतों में भिन्न भिन्न मान की जरीब का प्रचार है । अतः प्रांतिक बीघे का मान जिसे देही वा देहाती बीघा कहते हैं, सब जगह समान नहीं है । पक्का बीधा जिसे सरकारी बीघा भी कहते हैं, ३०२५ वर्गगज का होता है जो एक एकड़ का पाँचवाँ भाग होता है, अब सब जगह प्रायः इसी बीघे का प्रयोग होता है ।