बीजगणित संज्ञा पुं॰ [सं॰] गणित का वह भेद जिसमें अक्षरों को संख्याओं का द्योतक मानकर कुछ सांकेतिक चिह्नों और निश्चित युक्तियों के द्वारा गणना की जाती है और विशेषतः निश्चित संख्याएँ आदि जानी जाती है ।