सामग्री पर जाएँ

बीड़

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बीड़ ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बीड़ा] एक के ऊपर एक रखे हुए रुपए जो साधारणतः गुल्ली का आकार धारण कर लेते हैं ।

बीड़ ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] दे॰ 'बींड़', 'बींड़ा' ।

बीड़ ^३ वि॰ [सं॰ वृत या विद्ध] सधन । घना । उ॰—महा बीड़ बन आयो तहाँ । रोवन लग्यो बोझिया तहाँ ।—अर्ध॰, पृ॰ ३९ ।