बीड़ी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बीड़ी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बीड़ा]

१. दे॰ 'बीड़ा' ।

२. गड्डी । दे॰ 'बीड़' ।

२. मिस्सी जिसे स्त्रियाँ दाँत रँगने के लिये मुँह में मलती हैं ।

४. पत्ते में लपेटा हुआ सुरती का चूर जिसे लोग विशेषतः भारतीय सिगरेट या चुरुट आदि के समान सुलगाकर पीते हैं ।

बीड़ी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰बीढ़ा] एक प्रकार की नाव ।