बीन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बीन संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वीण] एक प्रसिद्ध बाजा जो सितार की तरह का पर उससे बड़ा होता हे । विशेष—इसमें दोनों ओर बहुत बडे़ तूँबे होते हैं जो बीच के एक लबे डाँड़ से मिले होते हैं । इसमें एक सिरे से दूसरे सिरे तक साधारणतः ५ या ७ तार लगे होते हैं जिनमें प्रत्येक में आवश्यकतानुसार भिन्न भन्न प्रकार के स्वर निकाले जाते है । यह बाज बहुत उच्च कोटि का माना जाता है ओर प्रायः बहुत बडे़ बडे़ गवैयों के काम का होता है । दे॰ 'वीणा' । यों॰—घीनकार=बीणा का जानकार । वीणावादक ।