सामग्री पर जाएँ

बुखार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बुखार संज्ञा पुं॰ [अ॰ बुखार]

१. वाष्प । भाप ।

२. ज्वर । ताप । विशेष दे॰ 'ज्वर' ।

३. हृदय का उद्वेग । शोक, क्रोध, दुःख आदि का आवेग । मुहा॰—दिल या जी का बुखार निकालना= दे॰ 'जी' शब्द का मुहा॰ 'जी का बुखार निकलना' ।