बुजुर्ग ^१ वि॰ [फा॰ बुजुर्ग] १. जिसकी अवस्था अधिक हो । वृद्ध । बड़ा । २. पाजी । दुष्ठ । (व्यंग्य) ।
बुजुर्ग ^२ संज्ञा पुं॰ बाप जाजा । पूर्बज । पुरखा । विशेष—इस अर्थ में यह शब्द सदा बहुवचन में बोला जाता है ।