बुढ़ाना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ बूढ़ा + ना (प्रत्य॰)] वृद्धावस्था को प्राप्त होना । बुड्ढा होना । उ॰— अब मैं जानी देह बुढ़ानी । सीस पाँव धर कह्यो न मानत तनु की दशा सिरानी ।— सूर (शब्द॰) ।