बुत्ता

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बुत्ता संज्ञा पुं॰ [देश॰]

१. धोखा । झाँसा । पट्टी । मुहा॰—बुत्ता देना= झाँसा देना । दम देना । यौ॰—दमबुत्ता ।

२. बहाना । हीला । मुहा॰—बुत्ता यताना या बता देना=बहाना करना । हीला करना । उ॰— अब दिल्लगी जब साहब को ले के आएगी ओर मैं बुत्ता बता दूँगी । दिल में गालियाँ देती और कोसती ही जायगी ।— सैर॰, पृ॰ १८ ।