सामग्री पर जाएँ

बुलबुल

विक्षनरी से
बुलबुल

उच्चारण

[सम्पादन]
(file)

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बुलबुल संज्ञा स्त्री॰ [अ॰, फ़ा॰] एक प्रसिद्ध गानेवाली छोटी चिड़िया जो कई प्रकार की होती है और एशिया, यूरोप तथा अमेरिका में पाई जाती है । विशेष— इसका रंग ऊपर की ओर काला, पेट के पास भूरा और गले के पास कुछ सफेद होता है । जब इसकी दुम कुछ लाल रंग की होती है तब इसे 'गुलदुम' कहते हैं । यह प्रायः एक बालिश्त लंबी होती है और झाड़ियों या जंगलों आदि में जमीन पर या उससे कुछ ही ऊँचाई पर घोसला बनाकर रहती है और ४, ५ अंडे देती है । यह ऋतु के अनुसार स्थान का परिवर्तन करती है । इसका स्वर बहुत ही मधुर होता है और इसीलिये लोग इसे पालते भी हैं । कहीं कहीं लोग इसको लड़ाते भी हैं । जंगलों आदि में यह दिखाई तो बहुत कम पड़ती है, पर इसका मनोहर शब्द प्रायः सुनाई पड़ता है । फारसी और ऊर्दू के कवि इसे फूलों के प्रेमी नायक स्थान में मानते हैं । (उर्दूवाले इस शब्द को पुं॰ मानते हैं) ।