बुलेटिन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

सूचनापत्र, अंक, विज्ञप्ति

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बुलेटिन संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. किसी सार्वजनिक विषय पर सरकारी या किसी अधिकारी व्यक्ति का वक्तव्य या विवरण । जैसे,— सत्याग्रह कमिटी के प्रचार मंत्री ने एक बुलेटिन निकाला है जिसमें लोगों से कहा गया है कि वे ऐसे समाचारों पर विश्वास न करें ।

२. किसी राजा, महाराज, राजपुरुष या देश के प्रमुख नेता के स्वास्थ्य के संबंध में सरकारी या किसी अधिकारी व्यक्ति की रिपोर्ट या विवरण । जैसे,— राज्य के प्रधान डाक्टर के हस्ताक्षर से सबेरे ७ बजे एक ।

बुलेटिन निकला जिसमें लिखा था कि महाराज का स्वास्थ्य सुधर रहा है ।