बूटा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बूटा संज्ञा पुं॰ [सं॰ विटप]

१. छोटा वृक्ष । पौधा ।

२. एक छोटा पौधा जो पश्चिमी हिमालय में गढ़वाला से अफागानिस्तान तक पाया जाता है ।

३. फूलों या वृक्षों आदि के आकार के चिह्न जो कपड़ों या दीवारों आदि पर अनेक प्रकार से (जैस, सूत, रेशम, रग आदि की सहायता से) बनाए जाते हैं । बड़ी बूटी । यौ॰—बेलबूटा = किसी चीज पर बनाए हूए फूल पत्ते । बूटेदार = जिसपर बूटे बने हों ।