बूटी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बूटी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बूटा का स्त्री॰ रूप]
१. वनस्पति । वनौषधि । जड़ी ।
२. भाँग । भंग । (मुहा॰ के लिये दे॰ 'भंग') ।
३. एक पौधा जिसके रेशे से रस्सियाँ बनाई जाती हैं । ऊदंल । गुलबादला ।
४. फूलों के छोटे चिह्न जो कपड़ों आदि पर बनाए जाते हैं । छोटा बूटा ।
५. खेलने के ताश के पत्तों पर बनी हुई टिक्की ।