बूरा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बूरा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ भूरा]
१. कच्ची चीनी जो भूरे रंग की होती है । शक्कर ।
२. साफ की हुई चीनी । उ॰—और चाँवर , सीधो, नए बासन में बूरा, तुअर आदि सर्व सामान घर में हतो सों हरिबंस जी को सवं वस्तू दिखाई ।— दो सो बावन, भा॰ १, पृ॰ ७५ ।
३. महीन चूर्ण । सफूफ ।