सामग्री पर जाएँ

बेंच

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बेंच संज्ञा स्त्री॰ [अं॰]

१. लकड़ी, लोहै या पत्थर आदि की बनी हुई एक प्रकार की चौकी जो चौड़ी कम और लंबी अधिक होती है । इसपर बराबर कई आदमी एक साथ बैठ सकते हैं । कभी कभी इसमें पीछे की ओर से ऐसी योजना भी कर दी जाती है जिससे बैठनेवाले की पीठ को सहारा भी मिल सके ।

२. सरकारी न्यायालय के न्यायकर्ता ।

३. वह असन जिसपर न्यायकर्ता बैठता है । न्यायासन ।

४. न्यायालय । अदालत ।